नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, बोलेरो गाड़ी से चरस की खेप बरामद

Wednesday, Mar 27, 2019 - 07:28 PM (IST)

कुल्लू: स्टेट सी.आई.डी. की टीम ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 2.605 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस के अनुसार स्टेट सी.आई.डी. की टीम ने बजौरा में नाकाबंदी की थी। इस दौरान भुंतर की तरफ से आई एक एक बोलेरो गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। पुलिस ने गाड़ी में सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो वह सकपका गया था, ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो मौके पर से 2.605 किलोग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

फोजल का रहने वाला है आरोपी

आरोपी की पहचान प्रेम चंद पुत्र प्यारे चंद निवासी फोजल के रूप में हुई है। ए.एस.आई. राम लाल ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ चल रही है तथा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चरस की यह खेप कहां से लाई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Vijay