कार सवारों से 126 ग्राम चरस पकड़ी, 2 युवक गिरफ्तार

Thursday, Jul 12, 2018 - 03:43 PM (IST)

बिलासपुर: कुल्लू-मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे कार सवार 2 युवकों से बिलासपुर पुलिस ने 126 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बिलासपुर शहर में कालेज चौक के पास बिलासपुर पुलिस ने सदर थाना प्रभारी देवी सिंह की अगुवाई में नाका लगा रखा था। इतने में पुलिस ने वहां से जा रही हरियाणा नंबर की एक कार को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी के अंदर मौजूद बैग में एक प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखी चरस बरामद हुई। बता दें कि चरस को क्रीम के बीच में प्लास्टिक की पैकिंग में छिपाकर रख गया था।


महाराष्ट्र व हरियाणा के रहने वाले हैं युवक
मामले में पुलिस ने कार में मौजूद दोनों युवकों इम्यूनल ल्युकस उर्फ जैकब (25) निवासी महाराष्ट्र व साहिल नागपाल (27) निवासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व आरोपियों को 12 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Vijay