हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार से चरस बरामद, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, Oct 23, 2020 - 05:30 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): बरमाणा थाना पुलिस ने हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार से 15.03 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार सवार 3 लोगों पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को बरमाणा थाना के एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने बरमाणा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मनाली की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस कर्मियों को देखकर कार में सवार लोग घबरा गए।

टीम ने जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार से 15.03 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने पंजाब राज्य के निवासी जतिन बंसल, गुरूतेश्वर चैहल व भरत जिंदल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay