तुन्नुहट्टी बैरियर पर कार के बोनट से चरस की बड़ी खेप बरामद, चालक गिरफ्तार

Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:08 PM (IST)

तुन्नुहट्टी: चम्बा-पठानकोट मार्ग पर तुन्नुहट्टी के पास स्थित पुलिस की चैकपोस्ट पर एक कार से 13 किलो 434 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को पुलिस चैकपोस्ट तुन्नुहट्टी में तैनात पुलिस टीम ने वाहनों की जांच के दौरान बनीखेत की ओर से आई एक कार (एच.पी.81-1075) को जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार नरेंद्र सिंह पुत्र मान सिंह निवासी गांव फगडोग डाकघर डियूर तहसील सलूणी से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह पुलिस को देखकर एक दम से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के बोनट के भीतर छिपाई चरस बरामद हुई।

छोटे-छोटे पैकेट के रूप में छिपा रखी थी चरस

उक्त आरोपी ने चरस को छोटे-छोटे पैकेट के रूप में छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस ने जब सभी पैकेट में रखी चरस को निकाल कर उसका वजन किया तो वह 13 किलो 434 ग्राम निकली। पुलिस ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि उक्त आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Vijay