कार से 1.200 किलोग्राम चरस व 33 हजार कैश बरामद, दिल्ली के 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 05:14 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): सदर थाना पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर थाने के समीप एक दिल्ली नंबर की कार से रविवार देर रात एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में कार सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात थाना सदर पुलिस ने प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में थाने के समीप चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाया था तथा इस दौरान कुल्लू की तरफ से एक होंडा सिटी कार (डीएल3सीसीसी-5114) आई। पुलिस ने संबंधित कार को रोककर जब इसकी तलाशी ली तो कार से एक किलो 200 ग्राम चरस तथा 33 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस मलाणा से लाई गई थी तथा इसकी कीमत बाजार में करीब 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने चरस के आरोप में कार में सवार रजत, निखिल धवन व मिलिंद भल्ला निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

बिना ई-पास के आए थे हिमाचल

बताया जा रहा है कि ये लोग इस चरस को दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा अब तक की गई तफ्तीश में सामने आया है कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान ये लोग बिना ई-पास के ही हिमाचल में आए थे। ये लोग हिमाचल में सोलन के रास्ते से प्रवेश हुए थे तथा वहां से शिमला होते हुए चोर रास्ते से कुल्लू पहुंचे थे तथा वहां से इन्होंने यह चरस खरीदी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इनके साथ कहीं और लोग शामिल तो नहीं हैं तथा इन्होंने यह चरस किसके जरिए और किससे खरीदी है। पुलिस को शक है कि इन लोगों के साथ हिमाचल के कुछ लोग जुड़े हो सकते हैं। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News