कोर्ट में पेश हुआ चरस आरोपी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 06:17 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस द्वारा पकड़े गए चरस आरोपी रोहित (21) वर्ष पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव रोपा जिला कुल्लू को मगलवार को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर हितेंद्र शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि बीते सोमवार को एस.एच.ओ. गुरबचन सिंह की अगुवाई में सुंदरनगर पुलिस टीम ने एन.एच.-21 पर स्थित पुंघ में नाके के दौरान पंजाब रोडवेज की मनाली-चंडीगढ़ बस में सवार युवक से 505 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.एच.ओ. सुंदरनगर ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News