मणिकर्ण व मनाली में चरस की खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 06:58 PM (IST)

कसोल/मनाली: पुलिस ने मनाली और मणिकर्ण में चरस की खेप के साथ 2 तस्करों को दबोच कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में मणिकर्ण पुलिस ने तेंगरीनाला के पास नाके के दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसका चेहरा लाल पड़ गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके मणिकर्ण पुलिस चौकी ले गई है। आरोपी की पहचान आरफत केपी (29) निवासी कालीकट केरल के रूप में हुई है।

गश्त के दौरान 396 ग्राम चरस के साथ दबोचा आरोपी

दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 396 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान शांता शमशेर सिंह (34) पुत्र बलवीर सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। एस.पी. गौरव सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चरस की खेप किससे खरीदी थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News