कुल्लू में 31 ग्राम हेरोइन सहित हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार(Video)

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:52 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। जिसके तहत पुलिस ने पूरे जिले की थाना चौकियों में लगातार गशत व नाकाबंदी कर चरस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के जरी में नाकाबन्दी के दौरान हरियाणा रोहतक निवासी रामपाल से हेरोइन बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जरी चौकी प्रभारी नंद लाल की टीम ने जरी के समीप नाकाबंदी के दौरान चेकिंग कर रहे थे उसी वक्त हरियाणा रोहतक निवासी रामपाल की चेकिंग के दौरान 31 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्कर को कोर्ट में पेश करेगी एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि नशा तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि कसोल में हेरोइन के दाम अधिक मिलने के चलते नशे की सप्लाई देने जा रहा था जिससे मिनी इजरायल के नाम से विख्यात कसोल में कई विदेशी पर्यटकों को भी सप्लाई दी जाती है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है उन्होंने कहा कि आज नशा तस्कर राम पाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News