हरियाणा का पुलिस कर्मी हुड़दंग मचाते धरा, हिमाचल पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Tuesday, Dec 04, 2018 - 05:39 PM (IST)

सोलन: क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के कर्मचारी द्वारा हुड़दग मचाने का मामला आया है। पुलिस ने हुड़दग मचाने वाले युवकों व वाहन को कंडाघाट थाने ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर सायं टै्रफिक पुलिस में तैनात भूपेन्द्र को स्थानीय लोगो ने सूचना दी की डेढ़ घराट से शिमला की ओर जा रहे (एच.आर. 12एबी-4904) वाहन में लटक कर कुछ युवक हुड़दग मचाते हुए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद भूपेन्द्र ने कंडाघाट पुलिस सहायता कक्ष के समीप नाका लगा दिया। जैसे ही वाहन कंडाघाट पहुंचा तो वाहन चालक नाका देख कर वाहन को सोलन की ओर मोड़ कर भागने लगा लेकिन कंडाघाट पुलिस ने वाहन को रोक लिया।

इसके बाद मौके पर थाना प्रभारी कंडाघाट डी.आर. गुलेरिया भी पहुंचे। इसके बाद वाहन में बैठे सभी युवकों को वाहन सहित कंडाघाट थाने लाया गया। छानबीन में पाया कि इन युवकों में एक हरियाणा पुलिस का कर्मचारी था। थाना प्रभारी कंडाघाट ने इस दौरान हुड़दग मचाने पर युवकों का एक हजार रुपए का चालान काटा व सभी को आगे से इस तरह से हुड़दंग न मचाने की हिदायत देकर छोड़ा।

Vijay