क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हार्ट के रोगियों को मिलेगी यह सुविधा

Sunday, Sep 16, 2018 - 02:05 PM (IST)

बिलासपुर : क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हार्ट के रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए काॢडक केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस यूनिट पर अस्पताल प्रशासन द्वारा 12 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस यूनिट की स्थापना हो जाने के बाद अचानक हर्ट अटैक आने पर पीड़ित को तुरंत सही व उचित इलाज मिलेगा तथा यह यूनिट पीड़ित की जान बचाने में भी मददगार साबित होगा। अस्पताल प्रशासन ने क्षेत्रीय अस्पताल की तीसरी मंजिल पर काॢडक केयर यूनिट स्थापित किए जाने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस काॢडक केयर यूनिट में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस यूनिट में एक साथ 4 रोगियों को दाखिल किया जा सकेगा। इस यूनिट में बी.पी., ई.सी.जी. व हृदय गति पर नजर रखने के लिए पैरामीटर कम्प्यूटर सहित अन्य आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध होंगी।
 

kirti