अब हो रहा शराब का अवैध कारोबार

Sunday, May 28, 2017 - 11:38 PM (IST)

हरोली : शराब के सरकारी ठेकों की नीलामी न होने के कारण इस धंधे में लिप्त अवैध कारोबारियों का लगातार इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा प्रमाण लगातार संबंधित विभाग व पुलिस विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों पर की जा रही कार्रवाई से पता चल रहा है। गौरतलब है कि 31 मार्च के बाद से सरकार व संबंधित विभाग ठेकों की नीलामी करने में सफल नहीं हो सके हैं, जिस कारण शराब के अवैध कारोबार में लगातार इजाफा हो रहा है। अवैध कारोबारी शराब बेचकर चांदी कूट रहे हैं।

कहां से हो रही अवैध शराब की सप्लाई 
हरोली में पिछले वर्ष संबंधित विभाग द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन ठेके खोले गए थे और अब मौजूदा हालातों में 2 या 3 ही खोले गए हैं। ऐसे में कहां से शराब की सप्लाई हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए। विधानसभा क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है, जिस कारण रोजाना काफी संख्या में सप्लाई पंजाब से आ रही है। इस कारण जहां एक ओर संबंधित विभाग को रोजाना लाखों के टैक्स का नुक्सान हो रहा है, वहीं शराब की गुणवत्ता की भी कोई गारंटी नहीं है। इस बारे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार अवैध कारोबारियों पर नकेल कस रहे हैं।