दर्दनाक हादसा : खड़े ट्रक से दूध का मिनी ट्रक टकराया, एक की मौत

Monday, Oct 15, 2018 - 03:54 PM (IST)

हरोली (दत्ता) : ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में जहां एक वाहन चालक की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा अन्य घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि को होशियारपुर की ओर से ऊना की तरफ आ रहे दूध वाले मिनी ट्रक की उतराई के समय सड़क पर पहले से खड़े ट्रक के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दूध वाले मिनी ट्रक में चालक सहित अन्य व्यक्ति बुरी तरह से ट्रक में ही फंस कर रह गए। घटना स्थल से थोड़ा नज़दीक ही ढाबा पर कार्य करने वाले लोगों ने हादसे की आवाज सुनी और घटना स्थल की ओर भागे। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पंडोगा पुलिस को दी। सभी ने मिलकर ट्रैक्टर इत्यादि की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें की। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया।


घायलों को तुरंत भेजा अस्पताल
घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया। जहां पर चालक ने जख्मों के ताव न झेलते हुए दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे को डाक्टरों ने रैफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान तेजिंदर सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी गांव लाताला तहसील व जिला लुधियाना के रूप में हुई है, वहीं घायल की पहचान सुखविंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी जिला लुधियाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दूध वाला मिनी ट्रक जालंधर से ऊना के लिए दूध की सप्लाई लेकर आ रहा था जबकि अन्य ट्रक किन्हीं कारणों से सड़क किनारे खड़ा था। पंडोगा पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए हरोली थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया जा रहा है। इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Kuldeep