खड्ड में विद्युत कर्मियों पर तलवार से जानलेवा हमला,युवक गिरफ्तार

Saturday, May 19, 2018 - 08:33 PM (IST)

हरोली : हरोली के गांव खड्ड में विद्युत कर्मियों पर पंजाबी युवकों द्वारा अचानक तलवार से हमला करने की कोशिश की गई। इस हमले में कर्मी तो बच गए लेकिन एक हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव खड्ड में विद्युत विभाग में कार्यरत 2 कर्मी जब गगरेट के मुख्य मार्ग पर कहीं कार्य से आ रहे थे तो अचानक गगरेट की ओर से आ रही स्कूटी पर सवार 3 युवकों ने किसी बात को लेकर अपने पास छुपाकर रखी तलवारें निकाल लीं और उन पर हमला करने की कोशिश करने लगे। तभी कर्मियों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों को देखकर 2 युवक स्कूटी पर भागने में कामयाब हो गए जबकि एक युवक स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।

युवक पंजाब जिला से संबंधित
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान अश्विनी दत्ता ने इसकी सूचना तत्काल डी.एस.पी. कुलविन्दर सिंह को दी। डी.एस.पी. ने सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस को तुरन्त क्षेत्र के लिए रवाना किया। पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रछपाल के नेतृत्व में टीम ने युवक को पकड़ लिया। इस बारे में डी.एस.पी. कुलविन्दर सिंह ने बताया कि खड्ड में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मियों के बयानों के आधार पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक से अवैध रूप से रखी गई तलवार भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय युवक पंजाब के जिला रोपड़ से संबंधित है।

Kuldeep