शातिर ने बैंक खाते से उड़ाए 50 हजार रुपए

Saturday, Jul 13, 2019 - 10:47 PM (IST)

हरोली, (दत्ता): ईसपुर निवासी काबल सिंह के खाते से किसी शातिर ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। काबल सिंह ने बताया कि वह ड्राइवरी का कार्य करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। वीरवार को जब वह ईसपुर ट्रक यूनियन कार्यालय में बैठा हुआ था, तभी उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते में से 25 हजार रुपए निकाले गए हैं। उसके बाद 2 अन्य इसी तरह के मैसेज आए, जिनमें उसके खाते से रुपए निकलने बारे बताया गया। उसने बताया कि मात्र 1 मिनट 22 सैकेंड के भीतर ही उसके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए।

उन्होंने न तो खाते का पासवर्ड बताया और न ही उन्हें कोई फोन आया

इसकी सूचना मिलते ही वह पंडोगा स्थित बैंक कार्यालय में पहुंचा और अपने खाते से हुई ट्रांजैक्शन के बारे में बताया। बैंक प्रबंधक ने उन्हें बताया कि 25 हजार रुपए उन्हें वापस मिल जाएंगे। तभी उनके खाते में 25 हजार रुपए वापस आ गए, लेकिन 6 बजे वे 25 हजार रुपए वापस निकल गए। काबल सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी को न तो अपने खाते का कोई पासवर्ड बताया है और न ही उन्हें इस संदर्भ में कोई फोन आया था। उन्होंने बैंक प्रबंधक से मांग की है कि उसके खाते में से किसने रुपए निकाले हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए और उनके रुपए वापस दिलाए जाएं।

Kuldeep