खिलाडिय़ों के लिए एक अकादमी तक नहीं खोल पाई कोई भी सरकार : खली

Thursday, May 11, 2017 - 08:20 PM (IST)

हरोली : हरोली के गांव खड्ड में चल रहे प्राइम मिनिस्टर अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट टूर्नामैंट में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों के लिए कुछ खास नहीं कर पा रही है, तभी तो यहां के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पंजाब सहित अन्य राज्यों में नौकरी आदि कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हिंदोस्तान के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं खेलों में हमारा देश पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है। 



उन्होंने पंजाब में अकादमी खोली है जिसमें कोई भी अपनी कला को निखार सकता है 
उन्होंने कहा कि जो हिमाचल प्रदेश के युवा बाहर कहीं नहीं जा सकते, उनके लिए उन्होंने कई बार प्रदेश सरकार के साथ युवाओं के लिए अकादमी खोलने के प्रयास किए लेकिन सरकार द्वारा आज दिन कोई कदम नहीं उठाया गया। आज हिमाचल के युवा व खिलाड़ी बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश में जिस किसी भी पार्टी की सरकार बनी है, वह युवा खिलाडिय़ों के लिए की जाने वाली कोशिशों में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब में अकादमी खोली है, जिसमें कोई भी आ सकता है और अपनी कला कौशल को निखार सकता है।