हरिपुरधार से हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू, लोगों को मिलेगा फायदा (Video)

Monday, Mar 11, 2019 - 12:24 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन शर्मा): संगडाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मां भंगाइमी मंदिर से हरिपुरधार से आस्था स्थल हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। जिसको बीजेपी मंड़ल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने हरी झंडी दिखाई। वहीं बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। इस मौके पर बीजेपी के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बस सेवा शुरू होने से संगड़ाह बाजार में लड्डू बांटे गए। मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने बताया कि इस बस सुविधा से गरीब लोगों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर व सीएम जयराम का आभार जताया है। वहीं उन्होंने बताया कि यहां कई वर्षों से लोग इस बस की मांग कर रहे थे। इस बस लगने से 15 पंचायतों के लोगों को फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 28 मई को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गेलियो मेले के समापन के दौरान नौहराधार से हरिद्वार के लिए सीधी बस चलाए जाने की घोषणा की गई थी। उक्त बस नौहराधार की वजाय हरिपुरधार से चलाए जाने से नौहराधार क्षेत्र की पंद्रह पंचायतों के कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई। रविवार से शुरू हुई हरिद्वार बस हरिपुरधार से सुबह सवा 8 बजे तथा संगड़ाह से 10 बजे निकलेगी।

Ekta