Kangra: 10 मई से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:43 PM (IST)

हरिपुर (गगन कुमार): पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत निकटवर्ती गांव महेवा में एक बुजुर्ग का शव कुएं में से बरामद हुआ है। मृतक कुछ दिनों से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा पुलिस थाना हरिपुर में भी लिखवाई गई थी। पुलिस जानकारी के अनुसार चंद राज (76) पुत्र लिखु राम निवासी महेवा का शव बुधवार को घर के कुछ दूर खेतों में स्थित एक कुएं में पाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र उस समय खेतों में पशु चरा रहा था। जब उसने कुएं के अंदर देखा तो उसे पानी में शव दिखा। इस बाबत पुलिस थाना हरिपुर में जब सूचना दी गई तो पुलिस टीम एएसआई चमन लाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची व शव बाहर निकाला।
शव की पहचान उसके बेटे ने की है। बताया जा रहा है कि चंद राज अक्सर कुएं के पास बैठा रहता था, जब वह फ्री होता था। बताया जा रहा है कि 10 मई को चंद राज अपने घर से लापता हो गया था। जब घर वाले सुबह उठे तो उन्हें चंद राज घर पर नहीं दिखे, जिस पर उन्होंने उनकी तलाश शुरू की, वह उन्हें ढूंढ नहीं पाए। 13 मई को परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाना हरिपुर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।