हरिदत्त भारद्वाज ने बांसुरी वादन से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:20 PM (IST)

धर्मशाला : त्रिगर्त उत्सव-2018 श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की पांचवीं एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर बांसुरी वादक पंडित रोमू मजूमदार के शिष्य हरिदत्त भारद्वाज ने अपने बांसुरी वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में आयोजित इस संध्या में बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रस्तुति का आनंद उठाया। इस अवसर पर ब्रिगेड कंमाडर नवदीप बरार ने पांचवीं सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की।

कांगड़ा की संस्कृति को दिखाने का हुआ प्रयास 

कांगड़ा घाटी की कला, संस्कृति एवं इतिहास के विविध पहलुओं से लोगों को रूबरू करवाने के लिए कांगड़ा जिला में बहुप्रतीक्षित त्रिगर्त उत्सव पहली नवंबर से आरंभ होकर 30 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश व कांगड़ा ज़िला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे महीने भर चलने वाले इस उत्सव में जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत पहली से 5 नवम्बर तक त्रिगर्त सभागार में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Jinesh Kumar