Kangra: हार्डवेयर शॉप की मालकिन हुई ठगी का शिकार, शातिरों ने ऐसे दिया वारदात काे अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Jun 01, 2025 - 09:44 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते खड़ा डंडा रोड पर स्थित किरपू मोड़ पर शातिरों ने एक हार्डवेयर शॉप की मालकिन को ठगी का शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि शातिरों ने महिला के मोबाइल फोन की सिम के माध्यम से यह ऑनलाइन ठगी की है।
जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि बीते दिवस करीब 5 से 6 बजे के बीच 2 लोग उसकी दुकान पर आए और पेंट लेने की बात कही। इस दौरान महिला द्वारा पेंट दिखाने के दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने अपनी पैंट में हाथ डालकर मोबाइल न होने की बात कहते हुए महिला का मोबाइल लेकर अपने मालिक के साथ पेंट के रंग की जानकारी लेने की बात कही। इस दौरान शातिरों ने महिला को अपनी बातों में उलझाए रखा और मोबाइल से सिम निकाल ली, इसका महिला को कोई पता नहीं चला। इसके बाद शातिर व्यक्ति ने अपने वाहन से पर्स लेकर महिला को पेंट के बदले पैसे देने की बात कही।
महिला ने बताया कि इस दौरान एक अन्य उपभोक्ता उसकी दुकान पर सामान लेने आया। जब सामान का दाम पूछने के लिए महिला ने पति से मोबाइल पर बात करनी चाही तो उसे सिम गायब होने की बात पता चली। इसके बाद महिला ने यह सारा मामला अपने बेटे के मोबाइल से अपने पति को बताया, जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने यह जानकारी सिम के साथ अटैच बैंक को देकर सिम बंद करवाई।
महिला ने बताया कि शातिरों ने उसके अकाऊंट से पहले 1 रुपया, फिर 5000 और इसके बाद 10,000 फिर एक रुपया, इसके बाद 5000 और इसके बाद करीब 4900 रुपए निकालते हुए कुल 25,000 रुपए की ट्रांजैक्शन कर ठगी की। महिला ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दी है। उधर, पुलिस जिला कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि उपरोक्त महिला द्वारा पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दी गई है। हालांकि इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक