अतिक्रमण पर सख्त हुई पुलिस, सामान हटाने को अल्टीमेटम

Monday, May 07, 2018 - 04:31 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना-धर्मशाला और ऊना-हमीरपुर हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा के दिशा-निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत सोमवार को थाना प्रभारी टीम के साथ सड़कों पर उतरें।


थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने बस स्टैंड के आस-पास सहित ऊना-अंब रोड़, ऊना-हमीरपुर रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उन्होंने हर दुकान में जाकर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने को कहा। 


करीब 4 दिन पहले एसपी  ऊना शहर की सड़कों पर निरीक्षण किया था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि अतिक्रमण के कारण राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। साथ ही वाहनों को पार्क करने में दिक्कत पेश आती है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सामान जब्त करने के साथ-साथ मामला दर्ज कर कोर्ट को भेज दिया जाएगा। 


 

Ekta