हरदीप बावा बोले- 2020 तक रहूंगा इंटक अध्यक्ष, किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

Monday, Jul 09, 2018 - 09:05 AM (IST)

सोलन: इंटक अध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू इंटक में बेवजह भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। इसका खमियाजा उन्हें आगामी लोस चुनाव में भुगतना पड़ सकता है और इस तरह के कार्य करके वह पार्टी को कमजोर करने पर तुले हैं। बावा रविवार को आयोजित जिला इंटक की बैठक सोलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरजीत राणा ने की। बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार-विमर्श हुआ। 


उन्होंने कहा कि वह प्रदेश इंटक अध्यक्ष हैं और अगस्त 2020 तक रहेंगे। उन्हें ट्रेड यूनियन के डैलिगेटों द्वारा संवैधानिक तरीके से चुना है। वह प्रदेशाध्यक्ष हैं और इसके लिए किसी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। जिलाध्यक्ष सुरजीत राणा ने कहा कि जिला सोलन इंटक के समस्त सदस्य बावा के साथ हैं, क्योंकि उन्हें ट्रेड यूनियन संविधान के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि कर्मचारियों को पुरानी पैंशन के दायरे में लिया जाए, क्योंकि नई पैंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। बैठक में प्रदेश महासचिव ठाकुर दास शर्मा, यूथ इंटक अध्यक्ष यशपाल ठाकुर आदि ने भी विचार रखे।

Ekta