हारचक्कियां के आशुतोष बने सेना में लेफ्टिनेंट

Tuesday, Dec 15, 2020 - 05:07 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): उपतहसील हारचक्कियां के रहने वाले आशुतोष गुलेरिया 12 दिसम्बर को सेना में लैफ्टिनैंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हारचक्कियां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके पिता रविंद्र सिंह गुलेरिया पशु पालन विभाग में चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता विजय गुलेरिया जे.बी.टी. अध्यापिका हैं। आशुतोष गुलेरिया ने अपनी 10वीं तक की शिक्षा मानव भारती पब्लिक स्कूल नंढोली से प्राप्त की है। जमा 2 की शिक्षा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से प्राप्त की। जमा 2 के बाद उनका चयन इंडियन आर्मी में हो गया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों एवं स्वजनों को दिया है।

Jinesh Kumar