कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक और पायलट के साथ हुआ हादसा

Monday, Apr 29, 2019 - 09:56 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के फ्लाइन में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें गाइड के साथ-साथ विहार का एक पर्यटक भी घायल हुआ है। एक को घायलावस्था में कुल्लू पहुुंचाया गया जहां उनका उपचार निजी सिटी अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब विहार के पर्यटक को पैराग्लाइडर पायलेट जीवन विहार के 30 वर्षीय पर्यटक दयानंद के साथ फ्लाइन नामक टेकअप प्वाईंट से उड़ान भर रहा था कि उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते पर्यटक और पायलट दोनों ही पैराग्लाइडर के साथ गिर गए।

आसपास के लोगों ने दोनों को रैस्क्यू किया और कुल्लू पहुंचाया, जहां दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पयर्टक की इस घटना में बाजू टूट गई है और शरीर के अन्य भागों में भी चोटें पहुंची है। उधर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यह घटना पैराग्लाइडर डोभी में हुई है। उन्हाने बताया कि घायल पर्यटक की पहचान बिहार निवासी 30 वर्षीय दयानंद के रूप में हुई है। जबकि गाइड स्थानीय 30 वर्षीय जीवन हैं। उन्होंने कहा कि मैडिकल और पूछताछ के बाद ही जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।








 

Ekta