धर्मशाला अस्पताल की सस्ती दवाईयों की दुकान पर लटका ताला, जानिए क्या है कारण

Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:04 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जोनल अस्पताल धर्मशाला में मरीजों को कम दाम पर दवाईयां उपलब्ध करवाने को शुरु किए गए केंद्र की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस जन औषधि केंद्र में बाजार से बहुत ही कम दाम पर मरीजों को बेहतर गुणवत्ता की दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। लेकिन पिछले 2 माह से अधिक समय से इस केंद्र में ताला लटका हुआ है। धर्मशाला अस्पताल के प्रबंधन में अधिकारियों के तबादलों के चलते इस जन औषधि केंद्र को शुरु करने के लिए टेंडर प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में केंद्र पर ताले लटके होने के चलते इसका सीधा असर गरीब मरीजों की जेब पर पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जन औषधी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में शुरू किया था। इसके बाद देश भर के प्रमुख अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने की मुहिम चलाई गई। इसके तहत ही देश भर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी कई मुख्य अस्पतालों में मरीजों को जनैरिक के साथ-साथ क्वालिटी मेडिसन अति सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया गया। जिला कांगड़ा में जन औषधि भंडार केंद्र डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा तथा जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी जन औषधि भंडार केंद्र को शुरु किया गया था।

कुछ समय तक इस केंद्र का संचालन ठीक ढ़ंग से चलता रहा, लेकिन पिछले 2 माह से इस पर ताले लटके हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस केंद्र को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरु की गई, लेकिन यह प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई। वहीं मरीजों को दवाईयों के लिए बाजार में निजी मेडिकल स्टोरों से 10 से 20 प्रतिशत अधिक दामों पर दवाईयां लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं इस पर एसएमएस धर्मशाला डा. दीपाली शर्मा केए कहना है कि जन औषधि केंद्र को लेकर टेंडर प्रक्रिया को शुरु किया गया है। जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर, जन औषधि केंद्र को शुरु कर दिया जाएगा तथा मरीजों को इसका लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा।

Jinesh Kumar