हमीरपुर में बेघर घूम रहे गरीब व अपाहिज लोगों को नगर परिषद देगी सौगात

Monday, Dec 03, 2018 - 09:41 AM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर शहर में वर्षों से घूम रहे अपाहिजों व गरीब लोगों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उन्हें नगर परिषद जल्द ही अपना घर मुहैया करवाएगी। नगर परिषद हमीरपुर में दीन दयाल अंत्योदय शहरी योजना के तहत हथली खड्ड के समीप केंद्र सरकार के सौजन्य से 82 लाख रुपए से 50 लोगों को ठहरने के लिए अपने घर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से करीब 65 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। नगर परिषद के ई.ओ. विनोद कुमार ने बताया कि शहर में हथली खड्ड के समीप गरीब व अपाहिज लोगों के ठहरने के लिए अपना घर योजना के तहत 28 आवास तैयार किए जा चुके हैं, जिनका उद्घाटन गत दिवस सांसद अनुराग ठाकुर ने किया है। उन्होंने कहा कि अब उक्त 28 घरों को जल्द ही पात्र गरीब व अपाहिज लोगों को आबंटित कर दिया जाएगा। 

शहर के बेघर लोगों के लिए परिषद  बना रही घर

उन्होंने बताया कि कुल 50 आवास इस योजना के तहत बनेंगे और उन पर 82 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की दीन दयाल अंत्योदय शहरी योजना के तहत शहर के बेघर लोगों के लिए नगर परिषद घर बना रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत करीब 250 रेहड़ी-फड़ी वालों को आई. कार्ड भी दिए गए हैं तथा सैल्फ हैल्प गु्रप बनाकर शहरी गरीब लोगों को सस्ता ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

kirti