हमीरपुर-ऊना रेल लाइन पर अनुराग की सफाई, 1 करोड़ सिर्फ सर्वे के लिए

Sunday, Feb 12, 2017 - 02:44 PM (IST)

ऊना (सुरिंदर शर्मा):हमीरपुर-ऊना रेल लाइन को मिली धनराशि पर हो रही सियासत के बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सफाई दी है। हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना में कहा कि हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन बिछाने के लिए 2850 करोड़ रुपए ही मिले हैं। कांग्रेस के नेता जिस 1 करोड़ की बात कह रहे हैं वो सिर्फ रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे करने के लिए हैं। रेल लाइन बिछाने के लिए पहले सर्वे ही किया जाता है। जैसे ही रेल लाइन का सर्वे पूरा होगा वैसा ही केंद्र सरकार और पैसा जारी करेगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए अनुराग ने कहा कि बड़े पदों पर रहने के बावजूद ऐसी बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती। 


वीरभद्र सिंह करते हैं गुमराह
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भूलने की आदत पड़ गई है और वे लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। कभी कहते हैं कि मैं शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ूंगा, कभी अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को लड़ाने की बात करते हैं। चुनाव से पहले वह बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं फिर मुकर जाते हैं। बाद में वीरभद्र सिंह यह कहते हैं कि बेरोजगारी भत्ते का वादा तो कांग्रेस पार्टी ने किया था, मैंने नहीं। बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया कि अगर वो वादा कांग्रेस का था, तो वीरभद्र सिंह कौन सी पार्टी से जुड़े हैं।