तकनीकी विश्वविद्यालय : बी. फार्मेसी की 120 सीटों के लिए काऊंसलिंग

Monday, Dec 12, 2022 - 08:36 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बी. फार्मेसी (डायरैक्ट एंट्री) प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए 13 दिसम्बर को काऊंसलिंग होगी। तकनीकी विश्वविद्यालय ने पी.सी.आई. (फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया) से राजकीय फार्मेसी कॉलेज सराज और नगरोटा बगवां को 60-60 सीटें भरने की मंजूरी मिलने के बाद यह काऊंसलिंग करने का निर्णय लिया है। बी. फार्मेसी की काऊंसलिंग तकनीकी वि.वि. की सामान्य प्रवेश परीक्षा (एच.पी.सी.ई.टी.) के आधार पर ही होगी। तकनीकी वि.वि. के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि बी. फार्मेसी की उपरोक्त सीटों को भरने के लिए काऊंसङ्क्षलग प्रक्रिया ऑफ लाइन रहेगी।

सभी श्रेणियों के पात्र अभ्यर्थियों को काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तकनीकी वि.वि. परिसर दड़ूही में सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। काऊंसलिंग में सीट आबंटित होने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में 15 दिसम्बर 5 बजे तक रिपोर्ट करनी होगी, जो अभ्यर्थी रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि बी. फार्मेसी की काऊंसलिंग से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी तकनीकी वि.वि. की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

Content Writer

Kuldeep