प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:14 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोमवार को बुखार व अन्य सिंप्टम होने पर उन्होंने अपना कोरोना टैस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 17 दिन के लिए वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। अब कोरोना की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद ही कार्यालय में आएंगे। कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में उनके संपर्क में आने वाले 7 कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। उनके कोरोना टैस्ट करवाने के बाद ही कोरोना संक्रमण के बारे में बताया जा सकता है। कर्मचारी चयन आयोग के सह सचिव राजीव ठाकुर ने बताया कि सचिव के ऑफिस को सैनिटाइज करवा दिया गया है व बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के बाद वह शनिवार को ऑफिस आए थे, वहीं उनके सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को भी होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News