Hamirpur: सड़क उखाड़ कर छोड़ दिया काम, नगर परिषद सुजानपुर के खिलाफ लोगों में रोष

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:35 AM (IST)

हमीरपुर, (राजीव): नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में नर्वदेश्वर मंदिर से होकर पालमपुर को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 3 महीनों से लटका हुआ है। नगर परिषद के ठेकेदार ने 3 महीने पहले सड़क को उखाड़ दिया है जिससे लोगों को और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर जब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो इसे फिर से बीच अधर में छोड़ा जा रहा है। संबंधित ठेकेदार की मानें तो जितना बजट था उसका कार्य पूरा हो चुका है और बाकी बचे कार्य के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। उधर वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह को भी की है।

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। लोगों के अनुसार अगर बजट पूरा नहीं था तो बाकी सड़क की खुदाई क्यों की गई, जितना बजट का प्रावधान किया गया था उतनी ही सड़क उखाड़ी जानी चाहिए थी। स्थानीय लोगों के अनुसार उनके घरों को जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता है जोकि नगर परिषद द्वारा बीते 3 महीनों से बाधित किया गया है।

उधर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि मौका देखा जाएगा। नगर परिषद ई. ओ. संजय कुमार के अनुसार जितने बजट का प्रावधान किया गया था उतना निर्माण कार्य किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News