भीषण कार हादसा: तेज रफ्तार बनी युवकों के लिए मौत का कारण

Saturday, May 13, 2017 - 11:02 AM (IST)

हमीरपुर : वीरवार देर रात हमीरपुर बाईपास के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक कार में सवार होकर बारात से घर वापस लौट रहे थे कि पुल की रेङ्क्षलग से कार के टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा वीरवार रात्रि पौने 12 बजे के करीब हुआ। ए.एस.आई. सोहन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जब वह थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ लाहलड़ी में हमीरपुर बाईपास पहुंचे तो वहां पर लाहलड़ी के पास हथली खड्ड के पास पुल की रेङ्क्षलग से टकरा कर कार (नं. एच.पी. 22बी-9291) दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। 



मृतकों की पहचान राहुल राणा व नीरज राणा के रूप में हुई है
यह कार मट्टनसिद्ध की तरफ  से लोहरड़ा की ओर जा रही थी तथा सूचना मिली कि इस सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज हेतु लोगों द्वारा हमीरपुर अस्पताल लाया गया है, जिस पर जब हमीरपुर अस्पताल पहुंचे तो कार में सवार राहुल राणा पुत्र मनोहर लाल निवासी गांव लोहारड़ा ने दम तोड़ दिया था, जबकि बुरी तरह घायल नीरज राणा पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव लोहारड़ा को टांडा अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। ए.एस.पी. डा. शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।