हमीरपुर रेप मामले में पीड़िता की मां का बड़ा खुलासा, केस वापस लेने को दिए जा रहे 15 लाख

Monday, Jun 17, 2019 - 01:48 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर में 5 साल की मासूम बच्ची से रेप मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता की मां ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले को दबाने के लिए कई तरीकों से दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें केस वापस लेने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत दी जा रही है। वहीं पीड़िता की मां सिर्फ इंसाफ की मांग कर रही है। दूसरी ओर इस मामले पर अखिल भारत नेपाली एकता मंच भी सामने आया है। नेपाली एकता मंच को हमीरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब थोड़ा सा भी भरोसा नहीं रहा। इसलिए पीड़िता और उसके परिवार को शिमला लाया गया है। शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मंच का आरोप है कि पीड़ित परिवार को न तो उनकी बच्ची की मेडिकल कॉपी दी जा रही है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है।

जानिए पूरा मामला

मामला 4 जून का है। 47 साल के दुकानदार पर 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची और उसका परिवार जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहता है। प्रवासी परिवार नेपाली मूल का है। बच्ची को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पीड़ित जिस किराए के मकान में रहती है, उससे कुछ ही दूरी पर आरोपी की दुकान है। उसने पीड़िता को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया।

 

Ekta