अंगीकार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Tuesday, Dec 10, 2019 - 04:23 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर नगर परिषद एरिया में लोगों को गीला और सूखा कचरा, जल संरक्षण बारे जागरूक करने के लिए मुहिम के तहत कार्यक्रम का समापन टाऊन हाल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा सलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज के अलावा ईओ केएल ठाकुर भी मौजूद रहे। समापन समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अंगीकार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि अंगीकार अभियान शहर में 2019 को शुरू हुआ था और आज इसका समापन हमीरपुर टाऊन हाल में किया गया है। अभियान के तहत शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने के साथ-साथ गीला और सूखा कचरा बारे जागरूकता लाने के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए भी अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया है।

शहर के सभी वार्डों में बढिय़ा काम हुआ

ईओ हमीरपुर केएल ठाकुर ने बताया कि अंगीकार अभियान के तहत शहर में मुहिम छेड़ी गई थी और इसके तहत शहर के सभी वार्डों में बढिय़ा काम हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल लोगों को नगर परिषद के टाउन हाल में कार्यक््रम में सम्मानित किया गया है। सम्मानित लोगों ने बताया कि नगर परिषद ने सफाई अभियान के तहत बढिय़ा काम करने पर सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए वार्ड में बढिय़ा वातावरण बनाने के लिए प्रयास इसी तरह जारी रहेगा। व्यापार मंडल के सदस्य अश्विनी जगोता ने बताया कि बाजार में नगर परिषद के साथ सफाई अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है जिसके लिए सदस्यों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि नगर परिषद की मुहिम रंग लाई है।

Kuldeep