तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स में हमीरपुर के खिलाड़ियों ने झटके 24 गोल्ड मैडल(Video)

Saturday, Nov 16, 2019 - 01:14 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : गत दिनों बिलासपुर में संपन्न हुई तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में हमीरपुर जिला के खिलाडियों ने दबदबा कायम रखते हुए 24 गोल्ड जीते है और टीम ओवरआल चैंपियनशिपमें तीसरे स्थान पर रही है। मास्टर गेम्स ऐसोसिएसन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है। खिलाडियों ने एथलेक्टिस, हाॅकी, टेबल टेनिस में सराहनीय प्रदर्शन किया है और प्रतियोगिता में 30 से उपर की आयु के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

एसोसिएशन के सदस्य संदीप ढडवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल्ड हमीरपुर के खिलाडियों ने जीते हैं। उन्होंने बताया कि 24 गोल्ड, छह सिल्वर और दो ब्राउज मेडल जीते है जिसके लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एथलेक्टिस के लिए भी सरकार को ध्यान देना चाहिए क्योंकि एथलीट मैदान में पूरा खून पसीना बहाता है जबकि सुविधाएं एथलीटों को नहीं दी जा रही है जिसके लिए सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए।

Edited By

Simpy Khanna