पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, लॉ ऑफिसर व वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के परिणाम घोषित

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 09:04 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले पोस्ट कोड-958 पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट के 188 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए 4221 युवाओं ने आवेदन किए थे जिसमें से 2409 आवेदनों को अंतिम रूप से स्वीकार किया गया था जिनमें से मात्र 1315 ने अंतिम परीक्षा दी थी। आयोग ने इनमें से 539 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित कर उनका परिणाम आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन 539 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 26 से 29 दिसम्बर के मध्य प्रदत्त दिवस पर आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहना होगा।

इनमें से एक बनेगा लॉ ऑफिसर
कर्मचारी चयन आयोग ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी वि.वि. द्वारा विज्ञापित पोस्ट कोड-999 लॉ ऑफिसर मात्र एक पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर 5 अभ्यर्थियों 999000123, 999000132, 999000137, 999000167 व 999000279 को उत्तीर्ण घोषित कर उन्हें 26 दिसम्बर को आयोग के कार्यालय में दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित सत्यापन के लिए बुलाया है। इसी प्रकार आयोग ने निदेशक, तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के माध्यम से विज्ञापित अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले पोस्ट कोड-997 वर्कशाप इंस्ट्रक्टर आर्किटैक्चर के एक मात्र पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 4 अभ्यर्थियों 997000071, 997000124, 997000144 व 997000192 को उत्तीर्ण घोषित कर उन्हें 30 दिसम्बर को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया है। आयोग सचिव जितेंद्र कंवर ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने कॉल लैटर आयोग की वैबसाइट से डाऊनलोड कर लें व प्रदत्त दिन को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News