पेपर लीक मामले में 16 मार्च को दोबारा होगी सुनवाई

Monday, Mar 11, 2024 - 10:45 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): भंग कर्मचारी चयन आयोग में जे.ओ.ए. (आई.टी.) पेपर लीक मामले में दलाल रवि व अभ्यर्थी की अग्रिम जमानत पर सैशन कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। दोनों आरोपितों के मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को रखी गई है। जे.ओ.ए. (आई.टी.) पेपर को लीक करने में आयोग से निलंबित उमा आजाद के साथ पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर सहित दलाल रवि व अभ्यर्थी संजीव शर्मा शामिल हैं। सोमवार को न्यायालय में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर भी दिखे, जिन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दे रखी है। पता चला है कि भंग कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले में विजीलैंस एक और एफ.आई.आर. दर्ज करने की फिराक में हैं। ए.एस.पी. विजीलैंस हमीरपुर रेणु शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

 

Content Writer

Kuldeep