एन.आई.टी. हमीरपुर में यू.जी. कोर्सिज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

Monday, Oct 17, 2022 - 06:54 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): देश के प्रीमीयर शैक्षणिक संस्थानों में शुमार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में अंडर ग्रैजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एन.आई.टी. हमीरपुर ने प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में सहायता प्राप्त करने के लिए संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में सहायता केंद्र की स्थापना भी की है। ऐसे छात्र जिन्होंने जे.ई.ई. मेन 2022 की परीक्षा देकर रैंकिंग हासिल की है, जे.ओ.एस.एस.ए. पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं, एन.आई.टी. में प्रवेश के लिए सहायता कक्ष से संपर्क करने लगे हैं। प्रवेश प्रक्रिया 9 नवम्बर तक जारी रहेगी। एन.आई.टी. हमीरपुर में विभिन्न संकायों में अंडर ग्रैजुएट पाठ्यक्रम बी.टैक. व बी. आर्क में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संयुक्त सीट प्राधिकरण व केंद्रीय सीट आबंटन बोर्ड के माध्यम से तय की गई प्रक्रिया में पंजीकरण करने वाले छात्र संस्थान के ऑडिटोरियम सहायता कक्ष में प्रवेश प्रक्रिया की औपचारिकताओं को पूरा करने लगे हैं। हर पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या सीमित होने के कारण छात्र एक से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की चाह में अपने प्रपत्र भर रहे हैं।

छात्रों को प्रवेश में सहायता करने के लिए स्थापित किए गए केंद्र के संचालन का जिम्मा एन.आई.टी. प्रबंधन ने डा. दीपक शर्मा को सौंपा गया है जबकि इस काम में केंद्र के सह प्रभारी के रूप में डा. नितिन गुप्ता और डा. वरुण उनका सहयोग कर रहे हैं। सहायता केंद्र प्रभारी डा. दीपक गुप्ता बताते हैं कि संस्थान में 14 अक्तूबर से प्रवेश मार्गदर्शन एवं सहायता केंद्र ने काम करना शुरू कर दिया है।

Content Writer

Kuldeep