हमीरपुर में NetBall Game का शुभारंभ, ये 85 खिलाड़ियों ने दिखाएंगे दम

Friday, Nov 29, 2019 - 01:08 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने एक भारत श्रेष्ठ भारत को सफल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश शूटिंग बाॅल संघ ने कमर कस ली है। इसी के चलते हमीरपुर में वर्ष19 से अधिक आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों की दो दिवसीय शूटिंग बॉल नेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों के 85 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। बता दें कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सदर नरेंद्र ठाकुर ने किया। इससे पहले 8 प्रदेशों के आए हुए खिलाड़ियों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकाली। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। इनके आयोजन से जहां खिलाड़ियों नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है। वहीं उन्हें एक दूसरे से खेल के नए-2 दांव पेच भी सीखने को मिलते हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वह खेल को खेल की भावना से खेलें ताकि खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन हो और एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिले। शूटिंग बाॅल फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय का खेल कार्यक्रम और इसी के तहत हमीरपुर में शूटिंग बाॅल प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगितामें देश के 8 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, केरल, तामिलनाडू, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, आसाम तथा जम्मू कश्मीर के लगभग 85 लडके तथा लड़कियां भाग ले रहे हैं। दो राज्यों को मिलाकर 6-6 के समूह में लड़के व लड़कियों की टीमें बनाई गई हैं।

kirti