हमीरपुर: आधी रात को सो रहे मां-बेटे की कब्र बना कच्चा मकान, पिता गंभीर घायल

Monday, Apr 04, 2022 - 01:16 PM (IST)

हमीरपुर: प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के नादौन थाना के रंगस के जंदली राजपूतां गांव में रविवार रात को 11:00 बजे के करीब कच्चा घर गिरने से मां बेटे की मौत हो गई है जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि रविवार रात को अचानक से घर टूट गया जिस कारण एक ही कमरे में सो रहे पति पत्नी और उनके बेटे मलबे के नीचे आ गए। मां तथा बेटे की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में काफी शांति वाला माहौल बन गया है। प्रशासन की ओर से 10 हजार परिवार को राहत के लिए दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार रात को दो मंजिला स्लेटपोर्ट घर का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। इसी कारण घर में सो रहे 3 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति को मामूली चोटें लगी हैं। घायल व्यक्ति का हमीरपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया है और मां तथा बेटे के शव को अस्पताल में रखा गया है।(35) वर्षीय महिला मीना देवी तथा (9) वर्षीय बच्चे सक्षम की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग इकट्ठे हुए तथा घर के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तथा इस केस की छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस को इस हादसे के बयान में घायल हुए व्यक्ति के बारे में विरेंद्र ने कहा कि सारा परिवार रात को सो रहा था तो अचानक कुछ चीकने की आवाजें आने लगी। बेटे और पत्नी के साथ बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन साथ लगती दीवार उन पर आ गिरी। बड़ी मुशिकलों से वीरेंद्र बच गए लेकिन उनके पत्नी और बेटा दीवार के नीचे दब गए। लोगों के साथ मिलकर वीरेंद्र ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बचा न पाया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Prashar