सैनिकों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करने से पीछे नहीं हट रही केंद्र सरकार : अभिषेक राणा

Monday, Feb 17, 2020 - 05:33 PM (IST)

हमीरपुर: देश पर अपनी जान न्यौछावर करने को हर समय तत्पर हमारे सैनिकों के बिजली व पानी पर सबसिडी बंद करने का फरमान सुनाकर केंद्र सरकार ने जता दिया है कि वह हर किसी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने यहां जारी बयान में उक्त बात कही है। उन्होंने कहा है कि यह कदम सैनिकों की गरिमा व आत्म सम्मान पर हमला करने जैसा है। उन्होंने कहा कि सियाचिन व अन्य बॉर्डर एरिया में हमारे जवान विकट परिस्थितियों में देश की सेवा में लगे रहते हैं। उस समय न वे अपने परिवार की परवाह करते हैं और न ही किसी और चीज की उन्हें सुध रहती है लेकिन उनके साथ सरकार जो व्यवहार कर रही है, वह उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है। पहले सभी रक्षा कर्मियों को 100 यूनिट तक बिजली और पानी की सप्लाई फ्री थी। अब 50 यूनिट तक 3.20 रुपए प्रति यूनिट, 51 से 100 यूनिट तक 4.20 रुपए प्रति यूनिट तथा 151 से आगे 4.90 रुपए प्रति यूनिट लिए जा रहे हैं, जबकि 1,000 लीटर पानी पर अब 6 रुपए चार्ज लगा दिया है, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे जवानों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ेगा क्योंकि वे बिना किसी स्वार्थ के देश सेवा में लगे हुए हैं लेकिन सरकार का उनके साथ ऐसा बेरुखा व्यवहार शर्मसार करने वाला है।

Kuldeep