Hamirpur:मैडीकल कालेज में नहीं थम रहीं चोरी की घटनाएं, अब एक और वारदात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:55 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): डा. राधा कृष्णन मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते हफ्ते जहां कालेज परिसर में मरीजों का पर्स उड़ा कर नकदी चोरी हुई थी, वहीं सप्ताह के भीतर ही बुधवार को उपचार लेने आए एक मरीज के मोबाइल फोन को किसी ने चुरा लिया है। मरीज ने इसकी शिकायत मैडीकल कालेज प्रशासन को की है, हालांकि शिकायत मिलने के उपरांत कालेज प्रशासन ने कालेज परिसरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर चोर को आइडैंटीफाई करने के प्रयास तो तेज किए हैं, परन्तु ऐसी घटनाएं कालेज प्रशासन की प्रतिष्ठा और मरीजों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह बड़सर क्षेत्र से एक मरीज उपचार के लिए मैडीकल कालेज पहुंचा था, इस दौरान यहां मरीजों की भीड़ ज्यादा होने से किसी ने उसका मोबाइल उसकी जेब से निकाल लिया। इसके उपरांत उसने इस संदर्भ में कालेज के सिक्योरिटी गार्ड्स को इस घटना के बारे में सूचित किया। सिक्योरिटी ने भी हरकत में आते हुए मैडीकल कालेज के अधीक्षक को घटना बारे सूचित किया और सीसीटीवी फुटेज चैक करने की स्वीकृति ली।
बता दें कि इससे पहले इस कालेज में मरीजों की नकदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की कई दर्जन घटनाएं पेश आ चुकी हैं, परन्तु आजतक ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति आइडैंटिफाई नहीं हो सके हैं। इसके बारे में मैडीकल कालेज के मैडीकल अधीक्षक डा. देश राज शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल चुराने वाले व्यक्ति को आइडैंटिफाई किया जा रहा है।