मैडीकल कालेज हमीरपुर में 7 वर्षीय बच्ची का किया सफल ऑप्रेशन

Saturday, Jan 20, 2024 - 06:29 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिले के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डा. राधा कृष्णन मैडीकल कालेज हमीरपुर में शनिवार को विशेषज्ञ डाक्टर्स की मुस्तैदी के चलते सात वर्षीय बच्ची की किडनी से पस निकालकर किडनी को बाहर निकालने का ऑप्रेशन सफल रहा है। जिससे डाक्टर्स खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैडीकल कालेज में इस तरह का ऑप्रेशन दूसरी बार किया गया है। इससे पहले करीब 6 माह पहले भी एक महिला की किडनी में स्टोन होने के कारण इन्फैक्शन से पस पड़ गई थी। ऐसे में उसकी भी किडनी को निकाल दिया गया था। शनिवार को बच्ची के ऑप्रेशन के बाद डाक्टर्स उसकी किडनी में पस होने के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। इसके लिए चिकित्सकों ने पस का टैस्ट करवाया है। सूत्रों के मुताबिक कई बार बच्चे के जन्म के समय टी.बी. की बीमारी के कारण भी किडनी में पस पड़ने की संभावना बढ़ जाती है परन्तु इस बात का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

सूत्रों के मुताबिक ऑप्रेशन के बाद बच्ची की हालत संतोषजनक है और चिकित्सकों द्वारा बच्ची को अपनी निगरानी में रखा गया है। बता दें कि बच्ची के परिजन उसकी बीमारी के चलते उसे कई बार पी.जी.आई. चंडीगढ़ लेकर जा चुके थे, परन्तु वहां पर उसके ऑप्रेशन के लिए हर बार तारीख दी जा रही थी। मैडीकल कालेज में दाखिल होने के उपरांत एक हफ्ते में ही कालेज के प्राचार्य डा. रमेश भारती की अगुवाई में उसका ऑप्रेशन कर दिया गया। मैडीकल कालेज के प्राचार्य डा. रमेश भारती ने इसके लिए डा. जोगिंद्र और टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। पस के कारणों का पता लगाने के लिए उसका टैस्ट करवाया गया है।

Content Writer

Kuldeep