Hamirpur: 5 मार्च तक बंद रहेगी झिरालड़ी-लोहडर-अघार सड़क

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 09:18 AM (IST)

हमीरपुर। बड़सर उपमंडल में झिरालड़ी-लोहडर-मीना का देहरा-अघार सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 5 मार्च तक बंद कर दी गई है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि झिरालड़ी-लोहडर-मीना का देहरा-अघार सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 5 मार्च तक बंद किया गया है।

इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भोटा-बड़सर सड़क या भोटा-समताणा सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News