Hamirpur: 6 जनवरी तक बंद रहेगी झनिक्कर-बढार सड़क
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 03:47 PM (IST)
हमीरपुर। भोरंज उपमंडल में झनिक्कर-बढार सड़क की मरम्मत के चलते इस सड़क पर यातायात 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि झनिक्कर-बढार सड़क दिम्मी के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इसकी मरम्मत करवाने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 6 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक दिम्मी-भरडू-डेरा परोल सड़क या पंजोत से धरयाड़ा, कंजयाण, डेरा परोल सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।