Hamirpur: इन गांवों में 4 को बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 03:41 PM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत विद्युत अनुभाग भिड़ा और टिक्कर में 4 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव हलाणा, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, धरोग, साई, कैहडरू, समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिडवीं, चौकी कनकरी और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News