Hamirpur: खत्रियां में 20 दिन से पेयजल सप्लाई बाधित
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 11:11 AM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): लोक निर्माण विभाग द्वारा झनिक्कर से डूंगी-टिक्कर खत्रियां सड़क का आजकल मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। इस कार्य के दौरान झनिक्कर से टिक्कर खत्रियां तक करीब आधा दर्जन पंचायतों की पेयजल पाइपें टूट गई हैं और दर्जनों गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है।
टिक्कर खत्रियां पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी, बिष्णु, झनिक्कर गांव के बलवंत सिंह, ध्यान सिंह, ऊधो राम, पूर्ण सिंह व बृज लाल ठाकुर सहित का कहना है कि पेयजल पाइपें टूटने से उन्हें पिछले 20 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हुई है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द पेयजल सप्लाई बहाल करने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here