हमीरपुर डिग्री कॉलेज में सैकड़ों छात्राओं के भविष्य पर लटकी तलवार

Thursday, Mar 22, 2018 - 03:04 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंद): बीएससी मेजर बाॅटनी विषय के सैकडों छात्र छात्राओं को एक समेस्टर में सभी के फेल होने पर भविष्य पर तलवार लटकी हुई है। मामला डिग्री कालेज हमीरपुर का है। जहां पर बाटनी के सभी छात्रोंको फेल किया गया है जिस पर अब छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कालेज प्रशासन के रवैय के चलते कालेज छात्रों का मनोबल गिर रहा है। जिससे मानसिक तनाव में छात्र अब कडा रूख अपनाने केलिए  तैयारी कर रहे है। छात्रों का आरोप है कि कालेज के बाॅटनी प्राध्यापक ने इंटरनल में अंक नहीं दिए है। जिस कारण 121 छात्र छात्राएं फेल हो गई है। उन्होंने हालाकि दोबारा से एसेस्टमेंट लगाकर भी कालेज में दी है। लेकिन फिर से अंक प्राध्यापकों ने नहीं लगाए है।

छात्रों के समर्थन में एसएफआई संगठन ने समर्थन दिया
छात्रों ने बताया कि बाॅटनी में 3 बार पेपर देने के बावजूद भी फेल होने पर हैरानी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक पेपर की वजह से छठे समेस्टर में अटके हुए है और भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उनका कहना है कि अब कालेज और युनिवर्सिटी के खिलाफ उन्हें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। छात्रों के समर्थन में एसएफआई संगठन ने समर्थन दिया है और आने वाले समय में छात्रों के हित में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एसएफआई के इकाई सदस्य ने कहा कि इस बारे में जल्द कालेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं कालेज प्रिंसिपल हरदेव सिंह जंबाल का कहना है कि अगर छात्र कक्षाओं में नहीं आएंगे तो प्राध्यापक भी कैसे एसेसमेंट में नंबर देगा। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक भी मजबूर है कि बिना नियमों के काम नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि इंटरनल एसिसमेंट के लिए छात्रों को भी सही ढंग से कक्षाओं में जाकर पढ़ना चाहिए। 

Punjab Kesari