हमीरपुर डिग्री कॉलेज: अब पार्टी बैच नहीं लगा पाएंगे छात्र

Monday, Sep 17, 2018 - 03:31 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर डिग्री कॉलेज में कुछ समय से शरारती छात्रों के द्वारा माहौल बिगाड़ने के चलते कॉलेज प्रशासन ने अब सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कॉलेज परिसर में किसी भी छात्र को पार्टी बैच न लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगर किसी भी स्टूडेंट को पार्टी बैच लगाया पाया गया तो उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है। प्रिंसीपल हरदेव सिंह जंबाल ने निर्देश जारी करते हुए तीनों छात्र संगठनों को इसका पालन करने के लिए कहा है और आदेश न माने जाने पर छात्र को सस्पेंड भी किया जाएगा।


कॉलेज प्रिंसीपल ने कहा कि पार्टी बैच लगाने पर पहली बार पकड़े जाने पर दो 200 रुपए, दूसरी बार 500 और तीसरी बार सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कॉलेज में कोई लड़ाई-झगड़ा होता है तो छात्र संगठनों की जिम्मेदारी होगी और पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर डिग्री कॉलेज पिछले कुछ दिनों से लड़ाई-झगड़ों का अखाड़ा बना हुआ है और हर तीसरे दिन छात्र संगठन आपस में मारपीट कर रहे हैं जिसके चलते अब कॉलेज प्रशासन भी सख्त होकर ऐसे मामलों से निपटने के लिए ठोस हल निकाल रहा है। ताकि बाकी छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और माहौल भी खराब न हो। 

Ekta