Hamirpur: नेता-11 की कमान अनुराग सिंह ठाकुर को, तो अभिनेता-11 की कमान संभालेंगे सुनील शैट्टी
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 05:03 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 22 मार्च को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस डे-नाइट टी-20 क्रिकेट मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे टॉस के साथ होगी। इसमें नेता-11 टीम की कमान सांसद अनुराग सिंह ठाकुर तो अभिनेता-11 की कमान सुनील शैट्टी संभालेंगे। अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान समेत सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत व प्रीतम मुंडे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस टीबी जागरूकता टी-20 क्रिकेट मैच का दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है और जागरूकता ही इसकी रोकथाम का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक लक्ष्य से पूर्व टीबी मुक्त करने का संकल्प रखा है और टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता लाना सरकार, समाज, सांसद की सामूहिक जिम्मेदारी है। संसद के इस सत्र में हम सांसदों ने ठाना है, टीबी से निपटने के लिए जागरूकता को बढ़ाना है और इसके लिए हम सभी पार्टियों के चुनिंदा सांसद व सिनेमा के क्षेत्र चर्चित चेहरे इस 22 मार्च को टीबी मुक्त भारत अवेयरनैस क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। मुंबई के बीकेसी स्थित एमसीए क्रिकेट ग्राऊंड में 5.30 बजे टॉस के साथ यह मैच शुरू होगा।