कोरोना वायरस के खतरे के चलते मेलों और सार्वजनिक उत्सवों पर रोक

Monday, Mar 16, 2020 - 04:04 PM (IST)

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के खतरे के चलते सुजानपुर मेले सहित अन्य सभी मेले तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिए गए हैं। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस आदेश को पारित कर सख्ती से लागू करने के भी आदेश दिए हैं। कोरोना वायरस नाम की महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत जिला में किसी भी प्रकार के मेलों/उत्सवों/पर्व /टूर्नामैंट या अन्य ऐसे सार्वजनिक आयोजनों को कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में आने तक स्थगित करने के आदेश पारित किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग एक साथ भाग लेते हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू समझे जाएंगे और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। बता दें कि डब्लयूएचओ की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए पहले तो 7 से 10 मार्च तक सुजानपुर में 4 दिवसीय राष्ट्रीय होली मेला आयोजित किया गया। इसके बाद प्रशासन ने अपनी ज़िम्मेदारी से हटते हुए चौग़ान में सजी दुकानों एवं लोगों की भीड़ से मुंह फेर लिया था। मेले को रोकने के लिए विभाग एक-दूसरे का मुंह ताक रहे थे।

Kuldeep