ब्लड कैंसर से जूझ रही छात्रा के लिए दोस्तों की मुहिम, 82 हजार रुपए जुटाए

Saturday, Jul 28, 2018 - 02:44 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर)- ब्लड कैंसर से जूझ रही हमीरपुर कॉलेज की एक छात्रा के लिए उसके तीन दोस्तों में करीब 82 हजार रुपए जुटा लिए हैं। एमएससी में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा कुमारी को इलाज के लिए करीब 30 लाख रुपए की जरूरत है। ऐसे में उसके तीन दोस्तों शिवाली, शामिली और रोहित कुमार ने चंदा इक्टठा करने का फैसला किया। उन्होंने करीब 82 हजार रुपए जुटाए जिसे प्रिंसिपल के जरिए वर्षा के परिजनों को सौंप दिया गया। वर्षा कुमारी के पिता विजय कुमार ने बताया कि बेटी के इलाज के लिए पैसों  की आवश्यकता है और 82 हजार रूपए की राशि छात्रों ने चंदा एकत्रित करके दी है, जिसपर छात्रों और अध्यापकों का आभार जताता हूं। 

 

पहले चरण में है वर्षा का कैंसर
कॉलेज प्रिंसीपल हरदेव सिंह जंबाल ने बताया कि छात्रों के इलाज के लिए 30 लाख की जरूरत है जिसके लिए छात्रों ने चंदा एकत्रित  करके कुछ मदद की है जो काबिले तारीफ है। वर्षा का ब्लड कैंसर अभी प्रथम चरण में ही है और इन पैसों से अब इलाज शुरू हो सकेगा। एमएससी मैथ की छात्रा वर्षा, चोलथरा गांव की रहने वाली है और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। वर्षा के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और इलाज करवाने में असमर्थ हैं।

kirti